मप्र उपचुनावों से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल कांग्रेस में शामिल

bjp

भोपाल।
एमपी (MP) में उपचुनावों (BY Election) से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। नेता-विधायक मौके की नजाकत को देखते हुए एक के बाद एक दल बदल रहे है। 22 सिंधिया समर्थकों के बाद हाल ही में एक हफ्ते में दो बड़े झटके झेल चुकी कांग्रेस ने अब बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है।भाजपा नेता और पूर्व मंत्री केएल अग्रवाल (BJP leader and former minister KL Aggarwal) पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के नेतृत्व में कांग्रेस मेंशामिल हो गए है। बताया जा रहा है कि अग्रवाल को कांग्रेस में शामिल कराने में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आज गुरुवार को अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ले ली। पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ ने उन्हें सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि मुझे खुशी है।मैने बीजेपी में रहकर बमौरी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज ने मुझे सक्रिय रहने को कहा था और मैं 2013 से 2018 तक बमौरी में सक्रिय रहा, लेकिन मेरा टिकट काट दिया। अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी बहुत वादे करती है, लेकिन कमलनाथ जी ने 1 महिनों में बहुत काम किया। कमलनाथ जी कभी ज्यादा भाषण नही देते और सीधा काम करते है। अगर कांग्रेस टिकट देगी तो चुनाव लडूंगा और नही देगी तो तय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करुंगा। वही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 26 सीटों पर चुनाव जीतेगी और फिर से सत्ता में आएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News