‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में बड़ी छलांग, चौथे स्थान पर मध्य प्रदेश, सीएम ने सराहा

उपचुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग (ease-of-doing-business ranking) के मामले में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) 7वें पायदान से छलांग लगाकर चौथे पायदान पर पहुंच गया है| केंद्र सरकार ने शनिवार को रैंकिंग जारी की है| जिसके मुताबिक मध्यप्रदेश में वर्ष 2018 में हुए कार्यों के आधार पर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस-2019 रेंकिंग में मध्यप्रदेश ने देश में चौथा स्थान हासिल किया है। आंध्र प्रदेश राज्य को एक बार फिर पहला स्थान मिला है। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: उत्तरप्रदेश व तेलंगाना हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस-2019 की रेंकिंग की घोषणा नई दिल्ली के नये मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान के चौथे संस्करण में की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2019 की रेंकिंग में मध्यप्रदेश को मिली चौथे नम्बर की रेंकिंग के लिये प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रेंकिंग के लिये निर्धारित विभिन्न 12 क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य होने पर मध्यप्रदेश को यह सफलता मिली है। इन क्षेत्रों से जुड़े सभी विभागों ने अच्छा कार्य किया है, जिसका मूल्यांकन केन्द्र सरकार द्वारा किया गया और मध्यप्रदेश में हुए कार्यों की सराहना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश ने बिजनेस रिफॉर्म मामले में शत-प्रतिशत कार्यान्वयन स्कोर प्राप्त किया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News