काउंटिंग के दिन कमल की रहेगी ‘कमल’ पर नजर, सिंधिया भी करेंगे निगरानी

Bjp-and-congress-will-watch-election-result

भोपाल। 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर कांग्रेस अलर्ट मोड में नजर आ रही है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर पार्टी नेता पूरी तरह तैनात रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, सिंधिया, दिग्विजय और विवेक तनखा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठ निगरानी करेंगे। वहीं, भाजपा ने भी पूरी तैयारी कर ली है। बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को  काउंटिंग स्थल पर पूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा है। 

दरअसल, कांग्रेस वोटिंग के बाद से ही ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा कर रही है। इसके लिए उसने चुनाव आयोग का भी दरवाजा खटखटाया। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने तो दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत तक की है। दोनों पार्टियों में बैठकों का दौर चल रहा है। पार्टी नेता कार्यकर्ताओं को मतगणना स्थल के दिन किस तरह निमयमों का पालन करना है इसकी टिप्स दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रत्याशियों से आज अॉडियो कांफ्रेंस कर चर्चा की। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News