BJP appointed in-charge, co-in-charge for bye elections : अमरवाड़ा उप चुनाव जीतने के बाद उत्साहित भारतीय जनता पार्टी अब बुधनी और विजयपुर में होने वाले उप चुनाव की तैयारी में जुट गई है, हालाँकि अभी चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है लेकिन भाजपा ने अपने नेताओं को जिम्मेदारियों देना शुरू कर दी है।
इन दो मंत्रियों को बनाया प्रभारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधनी और विजयपुर दोनों विधानसभा के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, आज जारी किये गए आदेश में सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री करण सिंह वर्मा को प्रभारी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है इसी तरह श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के लिए मंत्री एंदल सिंह कंषाना को प्रभारी और पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे को सह प्रभारी बनाया गया है।
शिवराज सिंह और रामनिवास रावत के इस्तीफे के कारण हुई सीटें खाली
आपको बता दें कि बुधनी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन फिर पार्टी ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया जिसमें उन्होंने बड़े अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की और आज वे केंद्रीय कृषि मंत्री हैं, उनके इस्तीफे के बाद ये सीट रिक्त घोषित की गई वहीं विजयपुर सीट के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव में भाजपा में शामिल हो गए, अभी पिछले दिनों उन्हें मंत्री बनाया गया उनके इस्तीफा देने से विजयपुर सीट खाली हो गई, अब चुनाव आयोग की घोषणा के बाद इन दोनों सीटों पर उप चुनाव होगा।
विधानसभा- 156 बुधनी एवं 2 विजयपुर उप चुनाव हेतु विधानसभा प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा की गई @BJP4MP pic.twitter.com/dkC49Dzjul
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) July 18, 2024