भाजपा जिला अध्यक्षों को लेकर फंसा पेंच, अटक सकती है कई जिलों की घोषणा

भोपाल।  भाजपा में जिला अध्यक्षों के नाम फाइनल करने में बड़ी खींचतान चल रही है। 30 नवम्बर को पूरे प्रदेश में जिला अध्यक्ष के लिए चुनाव कराए गए थे, लेकिन अब तक पार्टी एक भी जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं कर पाई है। कुछ जिलों को लेकर पेंच फंसा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक भोपाल, इंदौर, सागर, विदिशा, जबलपर, गवालियर समेत एक दर्जन जिलों की घोषणा रोकी जा सकती है। माना जा रहा है लगभग 35 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा पार्टी आज कल में कर सकती है।  इधर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी बुधवार को दिल्ली में प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह सहित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि भार्गव के गृह जिले सागर में भी जिलाध्यक्ष के चयन पर विवाद चल रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News