बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार, राहुल गांधी पर साधा निशाना

Avatar
Updated on -

BHOPAL NEWS : बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है, मध्यप्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिनका चरित्र ही हिंदू विरोधी हो, उनके मुंह से हिंदुओं पर और हिंदू धर्म पर ज्ञान शोभा नहीं देता। जिस कांग्रेस ने हमेशा हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया, भगवान राम को काल्पनिक बताकर राम सेतु के अस्तित्व को नकारती रही उस कांग्रेस के राजकुमार हिंदुओं पर ज्ञान देंगे। राहुल गांधी, पहले ये बताओ कि सनातन के अपमान पर अब तक गले से विरोध के दो शब्द क्यों नहीं निकले।

लगाए आरोप 

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि-राहुल गांधी बताएं कि आचार्य प्रमोद कृष्णम किसके लिए कहते हैं कि ‘कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं को हिंदू धर्म और हिंदू नाम से चिढ़ है। राहुल गांधी बताएं कि जब कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने 26/11 मुंबई हमले को’ ‘हिन्दू आतंकवाद’ से जोड़कर एक पुस्तक का विमोचन किया था तब क्या पुस्तक की आड़ में कांग्रेस, आतंकवादियों को बचाकर हिन्दुओं को आतंकवादी घोषित करना नहीं चाहती थी, राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा हिन्दू समाज और संगठनों पर उन्मादी होने के झूठे ‘लेबल’ क्यों लगाते हैं,राहुल गांधी बताएं कि जब हिंदू विरोधी पादरी आदिशक्ति माँ दुर्गा के विरुद्ध उनको समझा रहा था तो राहुल गांधी ने अपना विरोध क्यों नहीं दर्ज कराया, ये देश पुजारियों का नहीं’ कहने वाले राहुल गांधी अपने अल्प ज्ञान को पास रखिए और अपने पूर्वजों के भी हिंदू विरोधी कृत्यों पर चिंतन कीजिए, जब आपकी दादी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने संसद के बाहर गौपूजक पूज्य संतों पर गोलियां चलवाईं थीं।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News