भोपाल। नेशनल शूटर राजकुमार गुप्ता के मंगलवारा स्थित निवास में मंगलवार रात को भाजपा नेता इरशाद अंसारी व साथियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने फरियादी के परिवार की महिलाओं तक को नहीं छोड़ उनके साथ में जमकर मारपीट की गई। रॉड डंडो से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। हमले में राजकुमार की बेटी, बेटा व पत्नी भी गंभीर रूप से ज मी हुई हैं। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि पहले राजकुमार के बेटे ने उनके उपर हमला किया। लायसेंसी आर्मस से उन्हें धमकाया। तथा उनके परिजनों के साथ में मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
टीआई उमेश चौहान के अनुसार राजकुमार गुप्ता (56) सेंट्रल लायब्रेरी के पास में रहते हैं। वह प्रोफेशनल रायल शूटिंग करते हैं। उनकी बेटी तथा बेटा भी रायफल शूटिंग के नेशनल प्लेयर हैं। उनके घर के पड़ोस में भाजपा नेता इरशाद अंसारी के पजिरनों की वैल्डिंग की दुकान है। वहीं पास में इरशाद का परिवार ाी रहता है। राजकुमार ने वैल्डिंग की अवाज से होने वाले शोर को देखते हुए दुकान शि ट कराने के लिए पूर्व में कलेक्ट्रेट में शिकायत की थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। आए दिन दोनों ओर से एक दूसरे की शिकायत की जाती है। मंगलवार को राजकुमार के घर में नगर निगम की टीम चालानी कार्रवाई करने गई थी। उन्हें कार्रवाई कराने में इरशाद व परिवार के ऊपर संदेह था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हुई बहसबाजी के बाद में मारपीट हो गई। फिलहाल किसी की गिर तारी नहीं की जा सकी है।