भोपाल| बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में JNU में हुई हिंसा के बाद छात्रों का समर्थन करने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंची थीं| उनके इस समर्थन से सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बवाल मचा हुआ है, देश भर में दीपिका को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है| इसमें मध्य प्रदेश के नेता भी पीछे नहीं हैं| एक तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ दीपिका सपोर्ट करते हुए उनकी फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है| वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दीपिका को लेकर विवादित बयान दिया है|
हरदा पहुंचे गोपाल भार्गव ने जेएनयू में छात्रों के पक्ष में दीपिका पादुकोण के जाने के बाद हुए विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी है। हरदा में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका काम नाचने का है और उन्हें वही काम करना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर उन्हें राजनीति ही करनी है तो फिर वह पूरी तरह से इसमें उतर जाएं।
मप्र-छग में टैक्स फ्री हुई ‘छपाक’
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को देशभर में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले जेएनयू जाकर छात्रों को मौन समर्थन देने को लेकर दीपिका चर्चा में आ गई है| इस बीच रिलीज से एक दिन पहले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इसकी घोषणा खुद सीएम कमलनाथ भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है।