भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के बिलाबोंग स्कूल की बस में ड्राइवर ने नर्सरी क्लास की तीन साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने के मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाये। प्रशासन ने गुरूवार की शाम बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर मामला दर्ज कर लिया है।भाजपा प्रवक्ता ने सीएम की इस कारवाई पर आभार जताया है।
अपने बस ड्राइवर की हरकत की वजह से देश भर में शर्मसार हो रहे बिलाबोन्ग के स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आखिरकार एफ आई आर दर्ज कर ली गई।
गुरुवार की सुबह सीएम ने बैठक लेकर इस बात के सख्त निर्देश दिए थे कि पुलिस सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच करें और कोई भी रसूखदार छोड़ा ना जाए। इसके बाद ही एसआईटी का गठन किया गया और एसआईटी ने विभिन्न पहलुओं का विवेचन करने के बाद आखिरकार स्कूल प्रबंधन पर मामला दर्ज कर लिया। बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने सीएम का इस बात के लिए आभार प्रकट किया है कि उन्होंने इस मामले में स्वयं संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की।
डॉ हितेष वाजपेयी ने सोशल मीडिया पर लिखा “शिवराज जी,आपने सिद्द कर दिया कि आप वाकई में मामा है। आप हमेशा कहते हैं कि आप अपराधियों के लिए वज्र से भी ज्यादा कठोर हैं। मै खुलकर कभी नही कह पाया पर दो बेटियां मेरी भी हैं। मुझे ये भी पता है कि इस स्कूल मे सभी अतिविशिष्ट लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। लेकिन आज आपने उन सभी माता पिता को आश्वस्त किया कि वाकई मामा है तो यह भी मुमकिन है।”
डा.वाजपेई ने आगे लिखा है “उस तीन वर्ष की बिटिया, जिसके हम देवी मान पैर छूते हैं, के माता पिता का दर्द तो हम मिटा तो नही पाएंगे परंतु सभी दोषियों को FIR मे शामिल कर आपने हम सब कार्यकर्ताओ का शीष गर्व से ऊंचा कर दिया है।”आज आपने जो कर दिखाया है वो न्याय के सिद्धांत की नजीर बनेगा। सभी बेटियों के माता पिता की आपको दुआएं मिलेंगी। यह बेहद सूझ-बूझ और संवेदनशील जिम्मेदारी का परिचय देने वाला कदम है जिसे शास्त्रों मे राजधर्म कहा गया है।”