BJP Manifesto : सीएम मोहन यादव बोले- ये संकल्प पत्र मोदी जी की गारंटी पूरी होने की गारंटी है, वीडी ने कहा- सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है संकल्प पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जान फूंकी, टूरिज्म और हेरिटेज को भी एमपी में बढ़ावा मिला, बाबा महाकाल के महालोक के बाद धार्मिक पर्यटन में भी एमपी ने छलांग लगाई है, डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सभी प्रकार के टूरिज्म की खूब संभावना है संकल्प पत्र में हमने टूरिज्म को बढ़ाने का संकल्प लिया है । 

MP BJP Manifesto

BJP manifesto launched in Madhya Pradesh : भारतीय जनता पार्टी ने कल बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती की मौके पर दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपना घोषणा पत्र लॉन्च किया जिसे पार्टी ने संकल्प पत्र नाम दिया, आज मप्र भाजपा ने इसे भोपाल में लॉन्च किया, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जहाँ संकल्प पत्र को पीएम मोदी की गारंटी पूरी होने की गारंटी वाला संकल्प पत्र बताया वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये संकल्प पत्र बीजेपी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है।

प्रदेश मुख्यालय में आज भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र लॉन्च किया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा की तरह इस बार भी जनता से सुझाव लेकर इस संकल्प पत्र को जारी किया है, संकल्प पत्र को 2047 के विकसित भारत के लिहाज से बनाया गया है, उन्होंने बताया कि हमने नमो एप और सुझाव पेटियां से मिले सुझावों के आधार पर बनाया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....