भोपाल| पवई विधासभा से विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता रद्द होने के मामले में भाजपा राज्यपाल से मुलाक़ात कर रही है| पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पर भाजपा विधायकों ने बैठक कर इस आदेश का विरोध किया और आगे की रणनीति बनाई| जिसके बाद बीजेपी विधायक दल राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर इसका विरोध करेगा और ज्ञापन सौंपेगा|
तहसीलदार से मारपीट और बलवे के मामले में भोपाल की विशेष कोर्ट से मिली 2 साल की सजा के खिलाफ पवई के पूर्व भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी ने हाईकोर्ट में अपील की है। इस बीच मंगलवार को नरोत्तम मिश्रा के आवास पर कई बीजेपी विधायकों की बैठक हुई| जिसमे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, यशोधरा राजे, मोहन यादव, कमल पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे| बैठक में सीताशरण शर्मा ने बताया विधानसभा अध्यक्ष को सदस्यता को लेकर फैसला करने का अधिकार नहीं है, यह मामला राज्यपाल को जाना था| इसके खिलाफ बीजेपी नेता राज्यपाल से मिलकर अपनी बात रखेंगे|