‘सांसदजी’ का गुस्सा, धक्का लगा तो पकड़ ली कॉलर, वीडियो वायरल

Published on -

भोपाल| लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद प्रह्लाद पटेल एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं| इस बार वह एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं| सांसद पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे वह गुस्से से आग बबूला हो गए और एक युवक का कॉलर पकड़ उसको उन्होंने धक्का दे दिया| 

दरअसल, सांसद प्रह्लाद पटेल गुरुवार को दमोह अस्पताल में आयोजित निरामय शिविर में शामिल होने पहुंचे थे | पटेल जब मंच से उतरकर जा रहे थे, तब प्रभारी मंत्री सहित अन्य अतिथियों के साथ आ रहे एक युवक का धक्का सांसद जी को लग गया। बस फिर क्या था सांसद जी भड़क गए और गुस्से से तमतमा गए| उन्होंने युवक की कॉलर पकड़ी और गुस्से में धक्का दे दिया। बाद में सांसद ने इसे सामान्य घटना बताते हुए पल्ला झाड़ लिया| 

बता दें कि कुछ इसी तरह एक वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी वायरल हुआ था, जिस पर जमकर बवाल मच गया था| मध्य प्रदेश के धार जिले के सरादपुर में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो में शिवराज सिंह चौहान सुरक्षाकर्मी के आगे आ जाने पर उन्हें थप्पड़ मारते और धक्का देते नजर आए थे। इसका किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया। जिस पर जमकर सियासत हुई|  


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News