भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बिजली कटौती पर कांग्रेस को घेर रही बीजेपी अब अपने ही एक विज्ञापन को लेकर परेशान है। दमोह बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन पोस्ट किया गया था। जिसमें बिजली काटने वाले एक्सपर्ट की भर्ती का जिक्र किया गया था। इस विज्ञापन के वायरल होने के बाद बिजली कटौती का दांव बीजेपी पर उलटा पड़ गया। कांग्रेस ने खुल कर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। बिजली कटौती के पीछे बीजेपी का हाथ है।
सत्तारूढ़ कांग्रेस ने दावा किया है कि विज्ञापन से पता चला है कि राज्य में बिजली कटौती के पीछे भाजपा थी। इससे पहले बीजेपी ने प्रदेश बर में बिजली कटौती के खिलाफ लालटेन यात्रा निकाली थी। कांग्रेस के सामने बिजली कटौती सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। हालांकि, सरकार का कहना है कि वह कहीं भी कटौती नहीं कर रही है। प्रदेश में बिजली सरप्लस में है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार की छवि करने के लिए ऐसा करवा रही है। बीजेपी का यह विज्ञापन अब गले की फांस बन गया है। कांग्रेस इस मुद्दो को पूरी तरह से भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस प्रवक्त नरेंद्र सलूजा का कहना है कि दमोह बीजेपी मीडिया इन चार्ज मनीष तिवारी द्वारा यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।
![-BJP-recruitment-advertisement-a-shot-in-arm-for-Congress](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/141020191646_0_0521_bjp_congress_0.jpg)
इससे पहले दमोह में एक बड़ी बिजली की खराबी के कारण 22 गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी और कांग्रेस ने इस संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि राज्य में सरप्लस पॉवर है, लेकिन भाजपा नेता और कार्यकर्ता इसे बदनाम करने के लिए सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।