प्रदेश अध्यक्ष ने बेटियों पर आधारित कांग्रेस के नारे को लिया आडे़ हाथों

Amit Sengar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस पार्टी की महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा ने हाल ही में नया नारा दिया जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है आगे उन्होंने कहा कि लोगों में फूट डालने की कांग्रेस की पुरानी आदत है, इसलिये वो लड़कियों को लड़वाने की बात करते हैं। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों ने लड़कियों को पढ़ाने की बात करती है।

यह भी पढ़े… जहरीली शराब से मौतों के बाद SP की सख्ती, पांच जवानों के साथ दो थाना प्रभारी निलंबित

पत्रकार से चर्चा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि लड़की हैं तो लड़ सकती हैं, भारतीय जनता पार्टी तो कहती हैं कि लड़की हैं तो पढ़ सकती हैं भाजपा की सरकारों ने केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में और मध्यप्रदेश के लोकप्रिय सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में बेटी बचाने से लेकर बेटी को पढ़ाने का अभियान चलाया है। मुझे गर्व है मध्य प्रदेश सरकार पर जिसने बेटी बचाओ अभियान के कारण, लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण लिंगानुपात बदला है। सामाजिक परिवर्तन हुआ है। ये काम बीजेपी सरकार करती है। वह लड़ाने का काम करते हैं। इसलिए शर्मा ने कांग्रसे हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि बेटियों को पढ़ने दो, देश के लिए काम करने दो,लड़ने की बात मत करो।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News