अपने ही गढ़ में फंसी भाजपा, प्रत्याशियों के कारण बिगड़े समीकरण

BJP-trapped-in-its-own-bastion-due-to-candidate-selection-

भोपाल। विधानसभा चुनाव में मिली हार से सबक न लेते हुए एक बार फिर भाजपा को प्रत्याशी चयन खटक रहा है| कई सीटों प्रत्याशियों के कारण भाजपा की स्तिथि कमजोर हो गई है, जबकि यह सीटें भाजपा का गढ़ मानी जाती है| आगामी 12 मई को जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें कई सीट सिर्फ प्रत्याशियों के कारण उलझ गई हैं। इनमें भोपाल, राजगढ़, ग्वालियर, सागर, विदिशा, मुरैना जैसी सीटें जहां अब तक बिना फाइट के ही बीजेपी को जीत मिलती रही है, लेकिन इस बार पूरा जोर लगाने के बाद भी माहौल बीजेपी के अनुकूल नहीं बन पाया है| 

राजगढ़ में रोडमल नागर को विरोध के बाद भी टिकट देना मुश्किलें पैदा कर रहा है| वहीं विदिशा में पार्टी को पूरा जोर लगाना पड़ रहा है। सागर के हालात ये हैं कि प्रधानमंत्री से लेकर सारे नेताओं की सभा कराई जा चुकी है। ग्वालियर में भी हालात कुछ मिलते-जुलते हैं। पार्टी नेताओं का माना है कि कहीं न कहीं प्रत्याशियों के उचित चयन न होने से इन सीटों पर भाजपा के समीकरण उलझ गए हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News