दुष्कर्म के खिलाफ BJP का हस्ताक्षर अभियान, CJI को पोस्टकार्ड लिखे

Published on -

भोपाल।

भोपाल में रेप के बाद हत्या से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। घटना के बाद से लोगों में जर्बदस्त आक्रोश है और आरोपी की फांसी की मांग की जा रही है।इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज भी सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं। वही मासूमों के साथ हो रहे दुष्कर्म और बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश की बीजेपी ने पोस्टकार्ड पर हस्ताक्षर अभियान शुरु किया है, जो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजे जाएंगें। इसमें मांग की गई है कि दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।

MP

दरसअसल, उज्जैन और राजधानी भोपाल में हुए दुष्कर्म के मामले के बाद प्रदेश में गहमागहमी का माहौल है। लोगों मे भारी आक्रोश व्याप्त है, सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए जा रहे है और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चीफ जस्टिस को पत्र लिखने जा रहे है ।इसके लिए उन्होंने पोस्ट कार्ड पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की और सीजेआई से बलात्कार के दोषियों को तुरंत फाँसी देने की मांग की है। पूर्व सीएम ने घोषणा की है कि बड़ी संख्या में सड़कों पर जमा होकर आम लोगों से पोस्टकार्ड के जरिये दोषियों को फांसी की सज़ा देने की मांग की जाएगी। शिवराज के मुताबिक ये पोस्टकार्ड चीफ जस्टिस को भेजे जाएंगे।इसके लिए शिवराज और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता कई नेताओं के साथ भोपाल के भावानी चौक पहुंचे है, जहां बड़ी संख्या में सड़कों पर जमा होकर आम लोगों से पोस्टकार्ड के लिए जा रहे है, हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके जरिये दोषियों को फांसी की सज़ा देने की मांग की जाएगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News