जमीनी विवाद में परिवार में खूनी संघर्ष, बाप-बेटे समेत 3 की मौत, गांव में तनाव

Published on -

बड़वानी

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार को दो परिवारों बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बड़ी कि  परिजन आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर हमला कर दिया ।इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकी चार लोग गंभीर घायल हो गए।आनन-फानन में घायलों को अस्पताल  भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है, जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

MP

दरअसल, मामला सिलावत थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव का है। बीती रात दो 2 भाइयों के परिजनों के बीच जमीन विवाद को लेकर बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते खून खराबे में बदल गई। एक भाई और उसके बेटों ने दूसरे भाई और उसके बेटों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हादसे में पिता और दो बेटों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि परिवार के अन्य चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच पिछले 8 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

वारदात में 8 को आरोपी बनाया गया है, जिसमें से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बंदरिया भीलू, मंशाराम बंदरिया, काशीराम बंदरिया, मांगीलाल बंदरिया, अखिलेश बंदरिया, कमलेश बंदरिया तथा सपीत बंदरिया के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है। 

मृतकों के नाम

-चुन्नीलाल पिता हरलिया (36 )

-रामलाल पिता हरलिया (38 ) 

-हरलिया पिता भीलू (6 2)

घायलों के नाम

-शोभाराम पिता हरलिया (30)

-प्रकाश पिता शोभाराम (15)

-धारासिंह पिता हरलिया (25) 

-हरसिंह पिता हरलिया (35) 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News