डिरेल हुई मालगाड़ी से टकराने से बची भोपाल एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

Published on -

ग्वालियर। भोपाल से दिल्ली जा रही भोपाल एक्सप्रेस बड़े हादसे की शिकार होने से बच गई| दिल्ली की ओर जा रही एक माल गाड़ी आज तडके पटरी से उतर गई। दुर्घटना में माल गाड़ी के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि करीब साढ़े तीन बजे एक मालगाड़ी अपनी गति से जा रही थी तभी अचानक बिरलानगर रेलवे स्टेशन के पास एक एक कर उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गये और क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में एक डिब्बा पास की पटरी पर गिर गया। उसी समय पीछे से दिल्ली की ओर जाने वाली सुपरफास्ट भोपाल एक्सप्रेस आ रही थी। दुर्घटना का अहसास होते ही सिग्नल होने के बाबजूद ड्राइबर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ड्राइबर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली की ओर जा रहे यात्री बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर उतर गए । घटना के बाद रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

गौरतलब है कि दो दिन में दो माल गाड़ी पटरी से उतर गई।  गुरूवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर एक मालगाड़ी पटरी से उतरी थी और आज बिरलानगर पर एक और मालगाड़ी पटरी से उतर गई । गनीमत रही कि भोपाल एक्प्रेस मालगाड़ी से टकराने से बच गई| 

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News