भोपाल। बहुजन समाज पार्टी ने पिछले चुनाव में मध्यप्रदेश लोकसभा की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी 26 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की रणनीति बना रही है। पिछली बार बसपा के उम्मीदवार 2 सीटों पर नम्बर 2 और 18 सीटों पर नम्बर 3 की पोजीशन पर रहे थे। रीवा-मुरैना सीट पर बसपा ने दूसरे दलों के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी। इस लोकसभा चुनाव में बसपा का 5 सीटों पर वर्चस्व ज्यादा दिखाई दे रहा है। करीब 28 साल पहले बसपा का एमपी में लोकसभा में खाता खुला था। पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि बसपा इस बार लोकसभा में अपना खाता खोलकर अन्य सीटों को भी जीतने में सफल हो सकेगी। बसपा प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम और प्रदेश अध्यक्ष द्वारका प्रसाद चौधरी चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। पार्टी का टारगेट है कि जमीनी मजबूत पकड़ रखने वाले कार्यकर्ता को पार्टी चुनाव मैदान में उतार रही है। ऐन वक्त पर दूसरे दलों के नाराज कद्दवार नेता को भी बीएसपी में शामिल कर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। पार्टी ने अभी अनेक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फायनल नहीं किए हैं।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी 26 सीटोंं पर प्रत्याशी उतारेगी। इस चुनाव में 3 सीटें पार्टी ने समाजवादी पार्टी को गठबंधन के लिए छोड़ी हैं। इस बार सपा को खजुराहो, टीकमगढ़ और मंडला में अपनी ताकत दिखाने का अवसर मिला है। वहीं रीवा में 1991 मेंं भीमसिंह पटेल ने बसपा का खाता खुलवाया था। वर्ष 1996 में बुद्धसेन पटेल जीते। इसके बाद वर्ष 2009 में देवराज सिंह पटेल चुनाव जीते। बसपा ने इस क्षेत्र में अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया। पटेल ने वर्ष 2014 में भी मैदान मारने की कोशिश की, लेकिन वे जीत हासिल नहीं कर सके। अभी तक प्रदेश में रीवा और सतना ऐसी सीटें हैं, जहां से बसपा को जीत मिली है। पिछले चुनाव में पार्टी के 2 प्रत्याशी नम्बर 2 एवं 18 सीटों पर नम्बर 3 के स्थान पर रहे थे। बसपा एक दशक बाद एक बार फिर अपनी जमीन मजबूत करते हुए जीत के लिए चुनाव में 26 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है।
रीवा में बसपा-भाजपा 3 बार जीतीं
रीवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को 6 बार, बसपा को 3 बार और बीजेपी को 3 बार जीत मिली है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इस सीट पर ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतारती हैं। इस सीट पर 3 बार जीतने वाली बीजेपी ब्राह्म्मण चेहरे के दम पर ही जीती है। रीवा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं। सिरमौर, मऊगंज,रीवा,सेमरिया,देवताबा, गुढ़, तियोंतर, मनगवां यहां की विधानसभा सीटें हैं। इन आठों ही विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। पार्टी का फोकस नम्बर दो पोजीशन वाली रीवा एवं मुरैना सीट पर सबसे ज्यादा है।
प्रदेश कार्यालय में दावेदारों की भीड़
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की विभिन्न सीटों से टिकट मांगने वाले दावेदारों की भीड़ इन दिनों पार्टी कार्यालय में देखने को मिल रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारका प्रसाद चौधरी पार्टी कार्यालय में आवेदन देने वाले कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा कर रहे हैं। बसपा मेें टिकट मांगने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा दूसरे दलों के नेता भी स्थानीय नेताओं के संपर्क में हैं। इस बार बसपा अपना खाता खोलने के लिए हर स्तर पर सीट जीतने का लक्ष्य लेकर मजबूत पकड़ वाले नेताओं को चुनाव में उतार रही है।
बहुजन समाज पार्टी पूरे मध्यप्रदेश में इस बार सबसे अच्छा रिजल्ट दिखाएगी। पिछली बार जो कमियां रह गई थी, उन्हें दूर किया जाएगा। अनेक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हंै। एक-दो दिन में अन्य सीटों पर पार्टी हाईकमान द्वारा नाम फाइनल किए जाएंगे। एमपी में इस बार बसपा को सफलता जरूर मिलेगी।
द्वारका प्रसाद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बसपा