CAA/NRC के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान, सड़कों पर लगे पोस्टर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भोपाल।

देश-प्रदेश में सीएए-एनआरसी का विरोध बढ़ाता ही जा रहा है।प्रदर्शन और आंदोलन के बाद आज भारत बंद का आह्मन किया गया है। इसको देखते हुए मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है, जिसका कई दलित संगठनों ने भी समर्थन किया है। मंगलवार को भी पूरे दिन ट्विटर पर #कल_भारत_बंद_रहेगा ट्रेंड कर रहा था और लोगों को इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा जा रहा था। भोपाल पुलिस और जिला प्रशासन ने इस तरह के बंद को गैर कानूनी बताया है। भोपाल के कलेक्टर ने शहर में धारा 144 का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News