मप्र को ‘बिकाऊ प्रदेश’ बोलकर कमलनाथ ने किया 8 करोड़ जनता का अपमान, माफी मांगें: शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (Byelection) से पहले जारी बयानबाजी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने एक बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) को बिकाऊ प्रदेश कहने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कमलनाथ (Kamalnath) पर हमला बोलते हुए प्रदेश की जनता से माफ़ी मांगने की मांग की है|

सीएम शिवराज ने कहा कि वो व्यक्ति जो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, वो व्यक्ति जो 1980 से लगातार मध्यप्रदेश से सांसद रहे और उसी के कारण केंद्रीय मंत्री रहे, उन्होंने मध्यप्रदेश को बिकाऊ प्रदेश बोलकर 8 करोड़ जनता का अपमान किया है| शिवराज ने कहा कमलनाथ जी को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

यह कहा था कमलनाथ ने
दरअसल, शुक्रवार को भाजपा की पूर्व विधायक पारुल साहू द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ली गई| इस दौरान कमलनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिवराज जेब मे नारियल लेकर चलते हैं जहां मौका मिलेगा फोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को कलंकित किया है, आज मध्य प्रदेश का नाम बिकाऊ प्रदेश हो गया है, मुझे दिल्ली जाने में शर्म आती है, वहां लोग कहते हैं उसी प्रदेश से हो जहां सब बिकने तैयार हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News