RAIL NEWS : मथुरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त की गईं कुछ गाड़ियाँ बहाल रहेंगी। उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाँड्लिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य के दौरान भोपाल मण्डल से होकर, इस मार्ग से गुजरने वाली निरस्त की गईं कुछ गाड़ियों की सेवा निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त की गईं गाड़ियों की बहाली-
गाड़ी संख्या 12148 हजरत निजामुद्दीन-कोल्हापुर एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 को, गाड़ी संख्या 12264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे एक्सप्रेस दिनांक 11.01.2024 को, गाड़ी संख्या 12263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16.01.2024 एवं 19.01.2024 को तथा गाड़ी संख्या 12494 हजरत निजामुद्दीन-मिरज एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय-सारणी के अनुसार गन्तव्य के लिए चलेगी।
निरस्त की गईं गाड़ियों की बहाली के साथ मार्ग परिवर्तन।
गाड़ी संख्या 12147 कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 16.01.2024 को तथा गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस दिनांक 10.01.2024 एवं 11.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-मितावली-गाजियाबाद-नई दिल्ली के रास्ते होकर गन्तव्य गन्तव्य को जाएगी।
यात्रियों से अपील
रेल्वे ने यात्रियों से अपील की है, कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।