भोपाल | भोपाल को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से जोड़ने के लिये कमलनाथ सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है| इसके लिए राज्य शासन द्वारा एयर इण्डिया के साथ आवश्यक समन्वय किया जायेगा। मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती ने आज मंत्रालय में भोपाल से अन्य शहरों के लिये हवाई सेवाओं में विस्तार संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की| इस दौरान उन्होंने घरेलू विमानन कम्पनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे भोपाल से देश के प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, भुवनेश्वर, कोलकाता, अहमदाबाद, चण्डीगढ़, अमृतसर सहित जबलपुर और ग्वालियर के लिये उड़ानों की संख्या बढ़ाने संबंधी कार्य-योजना प्रस्तुत करें।
मुख्य सचिव ने बैठक में कहा कि एटीएफ पर वेट की दर कम करने पर विचार किया जायेगा। बैठक में वायुयानों के नाइट पार्किंग और भोपाल विमानतल को 24 घंटे खुला रखने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भोपाल के पुराने विमानतल से दो माह में कार्गो सेवा आरंभ कर दी जायेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल से विभिन्न शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और मौजूदा शहरों के लिए फ्लाइट की संख्या बढ़ाने के प्रयाश किये जा रहे हैं| इसी क्रम में भोपाल को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से जोड़ने के लिये अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं |
![Cargo-service-will-start-from-Bhopal-in-two-months](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/173420192056_0_srmohanti.jpg)
बैठक में अपर मुख्य सचिव, वित्त अनुराग जैन, प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, विमानन अनिरुद्ध मुखर्जी, संभागायुक्त भोपाल कल्पना श्रीवास्तव, कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोड़े सहित भारतीय विमानन प्राधिकरण, इण्डिगो, गो-एयर, स्पाइस जेट विमानन कम्पनियों के प्रतिनिधि, चेम्बर ऑफ कॉमर्स और सीआईआई के पदाधिकारियों ने भाग लिया।