बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, यह है मामला

Published on -

हरदा| मध्य प्रदेश के हरदा से भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल एक बार फिर सुर्ख़ियों में है| सुदीप के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है| सुदीप पटेल खिरकिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भी हैं|   कांग्रेस की शिकायत पर सुदीप पटेल के खिलाफ धारा 294, 506, 509, 120 और एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है| सुदीप पटेल पर कांग्रेस नेता सुखराम बामने को धमकी देने का आरोप है| 

आरोप है कि सुदीप पटेल ने कांग्रेस नेता और अधिवक्ता सुखराम बामने को जिंदा जला कर जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने देर रात सिटी कोतवाली पहुचकर सुदीप पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है|  

MP

जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता व कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने अपनी फेसबुक वॉल पर हरदा से भाजपा विधायक कमल पटेल की पत्नी का नाम मध्यप्रदेश सरकार की कर्ज माफी की सूची में शामिल होने की पोस्ट शेयर की थी| जिसको लेकर सुदीप पटेल और सुखराम बामने के बीच फेसबुक पर तीखी बहस हुई थी|  इस दौरान सुदीप पटेल ने अपनी मां का नाम फेसबुक पर लिखे जाने को लेकर गुस्से में आकर अधिवक्ता सुखराम बामने को जिंदा जला कर मारने सहित उसकी पत्नी के खिलाफ भी अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज की|  इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने देर रात सिटी कोतवाली में पहुंचकर सुदीप पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया और पटेल की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है|  बता दें भाजपा विधायक के बेटे सुदीप पटेल पर पहले से ही 14 मामले दर्ज हैं| इससे पहले सुदीप पटेल को जिलाबदर भी किया जा चुका है| वहीं सोशल मीडिया पर भाजपा के विरुद्ध पोस्ट को लेकर भी विधायक पुत्र सुर्ख़ियों में रह चुके हैं| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News