आवारा कुत्तों के हमले में घायल मासूम का मामला, कलेक्टर को नोटिस जारी

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। धार जिले के पाडल्या गांव में आवारा कुत्तों के हमले से बीते गुरुवार को एक 4 साल के बालक घायल हो गया। खेत पर परिवार के सदस्य थ्रेसर से चने निकाल रहे थे और बालक खेत में ही चने खा रहा था। इस दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बालक पर हमला कर दिया। इससे बालक के चेहरे, छाती और पीठ पर घाव हो गया। बालक की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और नोच रहे कुत्तों से छुड़ाया।

यह भी पढ़ें… इंदौर : उत्तेजक दवा, जिम, बॉडी बनाने का अनूठा खेल हुआ उजागर !

घटना में बुरी तरह घायल मासूम को परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज किया जा रहा है। यश पिता तुफान सिंह पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। मां रीना व परिजन ने यश की चीख सुनी, तो दौड़े और कुत्तों को भगाकर यश को छुड़ाया और खून से लथपथ यश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गनीमत रही कि हमले के वक्त परिजन मौजूद थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने धार कलेक्टर से एक माह में जवाब मांगा है। कि आखिरकार आवारा कुत्तों से निपटने प्रशासन ने क्या व्यवस्था की है, वही बच्चे के इलाज के लिए भी क्या इंतजाम किए गए है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News