भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में आचार संहिता लागू है। ऐसे में अब नेताओं द्वारा उल्लंघन के मामले भी सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राजधानी भोपाल जिला महामंत्री प्रमोद शर्मा समेत अन्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक रिटर्निंग अधिकारी भोपाल मध्य की शिकायत पर राजधानी के एमपी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
19 मार्च को पैदल मार्च के दौरान वीडियो फुटेज एवं फोटोग्राफ्स के माध्यम से यह तथ्य सामने आया कि प्रमोद शर्मा तथा अन्य ने इस दौरान विरोध प्रदर्शन में जानवरों का उपयोग किया तथा बैनर्स में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वाले स्लोगन का प्रयोग किया था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े ने सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया है कि आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघनकर्ता कितना भी बड़ा, प्रभावशाली अथवा किसी भी हैसियत का हो, उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करें।