भोपाल। गोविंदपुरा थाना इलाके में रहने वाले 12 साल के किशोर की करंट से मौत के मामले में पुलिस ने भेल के तत्कालीन एई और लाइन मेन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार राज पिता प्रेमचंद्र एम्स के पास में स्थित एक झुग्गी बस्ती में रहता था। 9 अप्रेल 2017 में खेलते समय बिजली की मेन लाइन के टूटे हुए तार की चपेट में आने से करंट से किशोर की मौत हो गई थी। इस मामले में मानव अधिकार आयोग के संज्ञान के बाद में आरोपी बिजली घर के तत्कालीन एई आरके कर्क लाइन मेन शेशमणी तिवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। दोनों ने मेन लाइन के मेनटेनेंस के कोताही की थी। जिससे तार टूटा और बच्चा करंट की चपेट में आ गया।
![case-registered-against-engineer-and-line-man-of-MPEB](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/233920191927_0_jail-break.jpg)