मध्य प्रदेश सहित 15 राज्यों में 169 ठिकानों पर सीबीआई का छापा

भोपाल। देश में 7 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आज सुबह मध्य प्रदेश सहित एक साथ देशभर में 169 जगह पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई को लंबे समय से फर्जी ऋणों की शिकायतें मिल रही थी। शिकायतों के आधार पर सीबीआई ने दबिश दी है।

सीबीआई की टीम आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादर नागर हवेली में 169 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान फ्रॉड केस से जुड़े सबूतों की तलाश की जा रही है। सीबीआई ने 7 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में 35 मुकदमें दर्ज किए हैं। उसी सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News