MP News: मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाले के मामले में आज शनिवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनवाई थी। इस दौरान बचे हुए चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चारों आरोपियों राजधानी भोपाल के सेंट्रल जेल भेज दिया है। आपको बता दें इन चारों आरोपियों की कस्टडी 1 जून तक सीबीआई के पास थी।
चार दिन के रिमांड के बाद किया गया पेश
चारों आरोपियों में सीबाईआई इंस्पेक्टर राहुल राज, ओम गिरी गोस्वामी, रवि प्रताप सिंह भदौरिया और जुगर किशोर शर्मा शामिल हैं। भोपाल स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने चारों आरोपियों को 4 दिन की रिमांड के बाद पेश किया गया था। इन आरोपियों की सुनवाई जज अरविंद कुमार शर्मा द्वारा की जा रही थी। वहीं, कोर्ट ने मेडिकल जाँच के बाद चारों को जेल भेजने का आदेश दे दिया है।
13 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
दरअसल, नर्सिंग घोटाले के मामले में मई महीने में सीबीआई ने 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। इस दौरान सभी आरोपियों को 10 दिनों के लिए रिमांड में भेज दिया गया था। वहीं, मंगलवार को 9 आरोपियों को बीते मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहाँ कोर्ट ने सुनवाई के बाद जेल भेज दिया था। इसके अलावा बुधवार को रिमांड खत्म होने पर पिछले बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इन चारों आरोपियों को 1 जून तक के लिए सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया था।