भोपाल। राजधानी में आचार संहिता के मद्दे नजर शहर में विशेष चेकिंग अभियान चल रहा है। दर्जनों चेकिंग पाइंट लगाए गए हैं। जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। बावजूद इसके पुलिस वाहन चोरों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। बीते 12 घंटे के भीतर विभिन्न थाना क्षेत्रों से 6 दो पहिया और चार पहिया वाहन चोरी जा चुके हैं। इन में से पुलिस एक भी चोरी गए वाहन का सुराग तक नहीं जुटा सकी है।
जानकारी के अनुसार बजरिया थाना इलाका स्थित सौरभ कॉलोनी से चोरों ने कल दोपहर को सुनील कोरी की घर के बाहर खड़ी नई बाइक चोरी कर ली। गोविंदपुरा से चोर 44 भारती निकेतन में खड़ी रजनी वर्मा की सेंट्रो कार को चोरी कर लिया। वहीं अयोध्या नगर स्थित मिनाल मॉल की पर्किंग में खड़ी सतीश की बाइक चोरी चली गई। इधर, एमपी नगर जोन-1 से चोर अक्ष्य मोरे की बाइक चोरी कर फरार हो गए। सूखीसेवनिया थाना इलाके के ग्राम देहरी में घर के बाहर खड़ी अमर सिंह मीना की बाइक बदमाशों ने पार कर दी है। कोतवाली थाना इलाका स्थित आजाद मार्केट में दुकान के सामने खड़ी असलम की बाइक को अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया। सभी मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। एमपी नगर थाना इलाका स्थित जोन 2 वाहन चोरों के लिए साफ्ट टारगेट है। यहां बनी कोचिंगस के नीचे खड़े वाहनों को बदमाश शहर में सर्वाधिक निशाना बनाते हैं।