शिवराज सरकार की इस योजना में शामिल हुए बिजलीकर्मी

भोपाल। कोविड-19 महामारी के रोकथाम के लिए समर्पित होकर काम कर रहे योद्धाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh) द्वारा घोषित’ मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण’ योजना शुरू की गई है जिसका लाभ अब योद्धाओं को आसानी से मिल सकेगा। जहां अब बिजलीकर्मीयो को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। इससे पहले राजस्व विभाग द्रारा दिनाक 17 अप्रैल 2020 को “मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना” के विस्तृत निर्देश जारी किए गए थे। जिसमे गृह, राजस्व, नगरीय प्रशासन के अतिरिक्त अन्य विभागों के उन कर्मियो कों पात्र माना गया जो कि कोविड – 19 में सेवा के लिए राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्रारा अधिकृत किये गए थे। इस योजना का लाभ कोविड-19 के कारण जीवन की हानि, सेवा के दौरान दुर्घटना से आकस्मिक मृत्यु होने पर मिलेगा। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शिवराज सरकार की तरफ से यह एक अहम कदम उठाया गया।

दरअसल, प्रमुख सचिव ऊर्जा नितेश व्यास ने सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर कहा है कि ऊर्जा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना’ में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन के स्वामित्व वाली सभी विद्युत कम्पनियों के विद्युत उत्पादन गृहों, उप केन्द्रों और अन्यत्र मैदानी पदस्थापना पर तैनात एवं ड्यूटी में लगाये गए अधिकारियों-कर्मचारियों (नियमित, संविदा तथा आउटसोर्स) की भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करें। योजना के निर्देशों में इस तरह का प्रावधान (कंडिका-3.4) है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News