मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया झाबुआ में होने वाले PM मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 11 फरवरी को प्रातः 11ः30 बजे इंदौर आगमन होगा। दोपहर 12ः20 बजे इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा झाबुआ पहुंचेंगे।

PM Modi in Jhabua : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने झाबुआ में 11 फरवरी को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश सरकार के मंत्री नागर सिंह चौहान, निर्मला भूरिया सहित पार्टी नेता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

पीएम मोदी का यह रहेगा शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 11 फरवरी को प्रातः 11ः30 बजे इंदौर आगमन होगा। दोपहर 12ः20 बजे इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा झाबुआ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12.40 बजे झाबुआ से 7550 करोड़ की सड़क, रेल, बिजली और जल क्षेत्र से संबंधित 22 विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। तत्पश्चात जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News