अतिथि विद्वानों की मुख्यमंत्री शिवराज ने बुलाई पंचायत, 11 सितंबर को सीएम हाउस में आयोजन

BHOPAL  NEWS : लंबे समय से संघर्ष कर रहे अतिथि विद्वानों के लिए आखिरकार राहत भरी खबर सामने आई है ,सीएम शिवराज ने अतिथि विद्वानों की 11 सितंबर को पंचायत बुलाई है, अतिथि विद्वानों को उम्मीद है सरकार उन्हे भी जरूर सौगात देगी।

बेसब्री से था इंतजार 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में आगामी 11 सितंबर को पंचायत का ऐलान किया है कि प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में विगत 20 वर्षों से कार्यरत अतिथि विद्वान लंबे समय से नियमितकरण एवं सेवा शर्तों में सुधार की मांग करते आ रहे थे।अतिथि विद्वानों की इसी मांगों के चलते मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में अतिथि विद्वानों एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत अतिथि व्याख्याता की पंचायत आयोजित की है।अतिथि विद्वान महासंघ के अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह ने कहा है कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए सबको सौगातें प्रदान की है।हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री नियमितीकरण कर हमारा भविष्य सुरक्षित करेंगे।मध्य प्रदेश के हजारों अतिथि विद्वान अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री से आशान्वित हैं कि वह अवश्य अतिथि विद्वानों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए अतिथि विद्वानों के अनिश्चित भविष्य को सुरक्षा प्रदान करेंगे।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News