मुख्यमंत्री फिल्म रामसेतु को करें टैक्स फ्री, संस्कृति बचाओ मंच की मांग

Amit Sengar
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु (Ram setu) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर देश भर में चर्चा हो रही है। फिल्म रामायण काल से जुड़े सेतु “रामसेतु” पर आधारित है। फिल्म लोगों की धार्मिक भावनाओं से जुडी हुई है। इसी बीच संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी (President of Sanskriti Bachao Manch Chandrashekhar Tiwari) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से निवेदन किया है कि वह रामसेतु फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करें।

यह भी पढ़े…विदिशा पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह, बरामद किया गया चोरी का सामान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”