CM कमलनाथ की चेतावनी, बोले- ‘गौरक्षा के नाम पर नहीं चलेगी गुंडागर्दी’

Published on -

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि गौरक्षा के नाम पर प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार गौरक्षा करने में सक्षम है इसलिए गौरक्षा के नाम पर बदमाशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के मुताबिक कमलाथ ने कहा कि सरकार गौमाता पर अत्याचार नहीं होने देगी। गौवंश की रक्षा के लिये प्रदेश में एक हजार गौशालाएँ खोलने का निर्णय लिया है। सरकार ने गौवध करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की है। सरकार गौ तस्करी की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी, लेकिन सरकार में गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी नहींचलेगी। उन्होंने कहा कि गौरक्षा व गौमाता के नाम पर मॉब लिचिंग या किसी भी प्रकार की हिंसा की घटना प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि किसी के पास गौ तस्करी या गौवध की सूचना है तो वह प्रशासन के अधिकारी को जानकारी दें।

मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक से कहा है कि जो गौ तस्करी व गौ अत्याचार रोकने में क़ानून सम्मत तरीक़े से मदद करते हैं, ऐसे लोगों को छोड़कर गौ रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाए।ऐसे लोगों की सूची बनायी जाये और उनका संरक्षण करने वालों के भी नाम उजागर कर उन पर भी कार्यवाही की जाये। कल गुना में गौरक्षा के नाम पर कथित गौरक्षकों ने गुंडागर्दी की थी। मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन से इसकी जानकारी ली।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News