टिकट पर टकराव, सांसद के खिलाफ एकजुट हुए भाजपा नेता

Published on -

भोपाल। केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक का टिकट काटने के लिए स्थानीय भाजपा नेता  एकजुट हो गए हैं। साथ ही खटीक को टिकट देने का स्थानीय जनता में भी विरोध हो रहा है। खटीक के खिलाफ सागर वापस जाओ को नारे लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों टीकमगढ़ में एक फार्म हाउस पर पूर्व मंत्री ललिता यादव, विधायक हरिशंकर खटीक, पूर्व विधायक  पुष्पेन्द्र पाठक, पूर्व विधायक आरडी प्रजापति समेत अन्य नेताओं ने खटीक के खिलाफ रणनीति बनाई। 

टीकमगढ़ से जतारा विधायक हरिशंकर खटीक टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। वहीं खजुराहों से ललिता यादव टिकट की मांग कर रही हैं। इसको लेकर उन्होंने पार्टी हाईकमान से भी गुहार लगाई है। हरिशंकर का तर्क है कि यदि पार्टी किसी विधायक को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाना चाहती है तो उनकी पत्नी विंदेश्वरी खटीक को टिकट दिया जाए। वे पिछले तीन बार से जतारा नगर पालिका की अध्यक्ष हैं। टीकमगढ़ से उप्र निवासी भारती आर्य एवं पूर्व विधायक आरडी प्रजापति भी दावेदारी कर रहे हैं। टीकमगढ़ लोकसभा में छतरपुर जिले की तीन विधानसभा सीट आती हैं। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News