प्रदेश में बढ़ते अपराध पर CM नाराज, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Avatar
Published on -
CM-angered-on-rising-crime-in-the-state-Strict-instructions-to-police-officers

भोपाल। मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर आज पुलिस मुख्यालय में अफसरों की बड़ी बैठक हुई| बैठक में पुलिस के शीर्ष स्तर के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चर्चा की| इस दौरान सीएम ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों दो टूक चेतावनी भी दी| सीएम ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर डीजीपी से सवाल किये| सीएम ने अपराधों को नियंत्रण करने के सख्त निर्देश दिए| 

इस बैठक में डीजीपी समेत प्रदेश भर के एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसपी और बटालियन कमांडेंट स्तर के अफसर शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए| उन्होंने  पुलिस अफसरों से कहा कि प्रदेश पर लगा अपराध में नंबर एक का दाग धोइए, वरना हटने के लिए तैयार हो जाइए। सीएम ने कहा अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होना चाहिए| वहीं बैठक में मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में महिला अपराध को लेकर भी चिंता जताई और इसकी रोकथाम के लिए सख्ती बरतने को कहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News