भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये, जहां ध्वजारोहण कर अतिथियों द्वारा परेड की सलामी ली गई, इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम हुए। राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ, जिसमे राज्यपाल ने ध्वजारोहण किया| मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में किए गए अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख किया।
मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल-कॉलेजों, शासकीय भवनों में ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालयों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये, जहां अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। कार्यक्रमों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिनमें स्कूली बच्चों ने अपने प्रदर्शन से समां बांध दिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में पहले कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण किया, इसके बाद मुख्य कार्यक्रम में पहुंचकर तिरंगा फहराया। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष हिना लिखिराम कांवरे ने सिवनी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास पुलिस परेड ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया| कृषि मंत्री सचिन यादव ने डीआरपी लाइन खरगोन में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया।