सीएम कमलनाथ का पलटवार, बोले-‘अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यान दें शिवराज’

cm-kamalnath-statement-on-shivraj-singh

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार के बाद से ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान नित नए बयान देकर सुर्खियों में बने हैं। कभी टाईगर जिंदा है तो कभी कांग्रेस सरकार को वह चेतावनी देते हैं। सत्ता परिवार्तन के महज दस दिन में कई बड़ा बयान चौहान दे चुके हैं। अब उनके बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हम शिवराज की वर्तमान मनोस्थिति समझ रहे है। 15 वर्ष की सत्ता जाने का दुःख हम समझ सकते है।

उन्होंने कहा कि हम शिवराज की मनोस्थिति समझ रहे हैं इसलिए उनकी किसी बात का बुरा नहीं मान रहे हैं।  ना ही किसी बात पर कोई टिप्पणी कर रहे है। वे हमारी सरकार को कभी कमज़ोर बता रहे है, कभी कह रहे है पूरा समय नहीं करेगा, कभी कुछ और। 15 वर्ष की सरकार जाने का दुख हम समझ सकते हैं।  जनता ने उन्हें घर बैठाया है। उन्हें अब आराम करना चाहिये। अब उन्हें हमारी चिंता छोड़ अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिये। हार के बाद अपनी पार्टी में मची अंतर्कलह पर ध्यान देना चाहिये। ख़ुद के लिये उपयुक्त पद प्राप्ति पर ध्यान देना चाहिये। जिसके लिये उन्हें संघर्ष करना पढ़ रहा है। अपनी पार्टी में नेता प्रतिपक्ष व अन्य पद तय करवाना चाहिये।


About Author
Avatar

Mp Breaking News