बैतूल सड़क हादसा : सीएम शिवराज ने की सहायता राशि की घोषणा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जताया दुःख

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बैतूल जिले में सुबह दर्दनाक सड़क हादसा (Betul Road Accident) हो गया। शुक्रवार सुबह हुए इस हृदयविदारक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। हादसा बस के कार से टकरा जाने की वजह से हुआ है। इस भीषण सड़क दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा दुःख जताया है उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है।

बैतूल के परतवाडा मार्ग पर ग्राम झल्लार के वीरवार में करीब 2:00 बजे बस और टवेरा गाड़ी आमने सामने टकरा गई।  कार में सभी मजदूर  सवार थे वे सभी महाराष्ट्र के अमरावती से अपने गांव कलम्भा गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि टवेरा गाड़ी चला रहे ड्राइवर को झपकी लग गई और उसका नियंत्रण कार से गया और बस से टकरा गई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....