CM Shivraj Tweet : राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में 21 सूत्री मांगों को लेकर 11 जनवरी 2023 को करणी सेना अध्यक्ष द्वारा रैली आयोजित की गई थी। इस दौरान करणी सैनिकों ने जोश में आकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अपशब्द कहे थे। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिपलानी थाना में करणी सेना के 12 सदस्यों के खिलाफ भी FIR दर्ज किया गया है। वहीं, मामले में करणी सैनिकों की ओर से माफी की अपील की गई। जिसके बाद सीएम शिवराज ने दरियादिली दिखाते हुए ट्वीट कर अपनी भावनाएं व्यक्त की है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
दरअसल, सीएम शिवराज ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि, “पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है लेकिन जिस मां का स्वर्गवास वर्षो पहले मेरे बचपन में ही हो गया था, उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया।”
पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था।
मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है लेकिन जिस माँ का स्वर्गवास वर्षो पहले मेरे बचपन में ही हो गया था उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2023
“इस मामले में क्षमा मांगी गई है, मैं भी अपनी मां से प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हो अपने इन बच्चों को क्षमा करें और मेरे मन में भी अब उनके लिए कोई गिला शिकवा नहीं है। आप सब अपने हैं और अपना भी कोई गलती कर दे तो उसको अपने से अलग नहीं किया जा सकता।”
इस मामले में क्षमा मांगी गई है, मैं भी अपनी माँ से प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हो अपने इन बच्चों को क्षमा करें और मेरे मन में भी अब उनके लिए कोई गिला शिकवा नहीं है।
आप सब अपने हैं और अपना भी कोई गलती कर दे तो उसको अपने से अलग नहीं किया जा सकता।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) January 15, 2023
आगे उन्होंने लिखा कि, “मैं सबसे स्नेह करता हूं। सबके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूं और समाज के सभी वर्गों के विकास का काम किया है और आगे भी करता रहूंगा।”
मैं सबसे स्नेह करता हूं। सबके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हूं और समाज के सभी वर्गों के विकास का काम किया है और आगे भी करता रहूंगा।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) January 15, 2023
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ शिवराज_हमारा_स्वाभिमान
बता दें CM के खिलाफ गाली देने वाला वीडियो सामने आने के बाद रविवार को ट्विटर पर शिवराज_हमारा_स्वाभिमान ट्रेंड कर गया। जिसमें शिवराज_हमारा_स्वाभिमान इंडिया ट्रेंड में पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा था जो कि दूसरे, तीसरे और पांचवें स्थान पर करीब 160 मिनट से ज्यादा तक ट्रेंड करता रहा। केवल इतना ही नहीं, 14 जनवरी की रात 12 बजे तक इसकी 112.8 मिलियन पोटेंशियल रीच हुई और हैशटैग के साथ 24 हजार से ज्यादा ट्वीट हुए।