भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सिंगरौली के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब सरकार तेंदूपत्ता नीलाम नहीं करेगी ये काम वन समितियां करेंगी , जिससे उसका पैसा वन समितियों और गरीब और आदिवासी भाई बहनों को मिले।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा – मेरे बहनों-भाइयों, विशेषकर जंगलों में रहने वालों, तुम्हारी जिंदगी बदलने का नया अभियान अब शुरू हो रहा है। अगले साल मैं ऐसी नीति बना रहा हूं, जिसमें तेंदूपत्ता, सरकार नीलाम नहीं करेगी, बल्कि वन समिति नीलाम करेगी और नीलामी का पूरा पैसा वन समिति व गरीब भाई-बहनों के पास जायेगा।
ये भी पढ़ें – भरे मंच से CM Shivraj ने किया न्याय, पंचायत CEO को पद से हटाया, कहा- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा – गरीब आदमी भी अपना मकान बना सके, हमें ऐसी व्यवस्था बनानी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू दी जायेगी, उनका पैसा नहीं लगना चाहिए। अधिकारी सुनिश्चित कर लें, मैं वहा से नीति बना दूंगा, जिससे योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू मिल सके।
मेरे बहनों-भाइयों, विशेषकर जंगलों में रहने वालों, तुम्हारी जिंदगी बदलने का नया अभियान अब शुरू हो रहा है।
अगले साल मैं ऐसी नीति बना रहा हूं, जिसमें तेंदूपत्ता, सरकार नीलाम नहीं करेगी; बल्कि वन समिति नीलाम करेगी और नीलामी का पूरा पैसा वन समिति व गरीब भाई-बहनों के पास जायेगा। pic.twitter.com/LdNybaFUKY
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 4, 2021
गरीब आदमी भी अपना मकान बना सके, हमें ऐसी व्यवस्था बनानी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू दी जायेगी, उनका पैसा नहीं लगना चाहिए।
अधिकारी सुनिश्चित कर लें, मैं वहा से नीति बना दूंगा, जिससे योजना के हितग्राहियों को फ्री में बालू मिल सके। pic.twitter.com/5xUT9VgneW
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 4, 2021