कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांगी मदद

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होने 3 मार्च 2020 से प्रदेश में प्रारंभ हुए राजनीतिक घटनाक्रम का सिलसिलेवार ब्योरा देते हुए कांग्रेस विधायकों की सुरक्षा को लेकर चिंता ज़ाहिर की है। कमलनाथ ने गृहमंत्री को लिखा है कि बेंगलुरू में कांग्रेस के 22 विधायकों को बंदी बनाकर रखा गया है। उन्होने गृहमंत्री में मांग की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इन विधायकों को मध्यप्रदेश में सुरक्षित वापस लौटने में सहायता करें।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने लंबे पत्र में लिखा है कि बेंगलुरू में उनके 22 विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है और प्रदेश में बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है, जो सर्वधा अनुचित है। उन्होने लिखा है कि अगर उनके 22 विधायकों की रिहाई हो जाती है तो वो सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें पुख्त सुरक्षा मुहैया कराकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया जाए जहां वे निडर होकर अपनी बात रख सकेंगे। इस पूरे प्रकरण में सीएम ने गृहमंत्री से उनकी शक्तियों का उपयोग करते हुए विधायकों की वापसी में सहयोग करने की मांग की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News