भोपाल। मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को सीवियर कोल्ड डे रहा। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते भोपाल समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड हो रही है। प्रदेश में शीतलहर चलने के साथ कई शहरों में ‘कोल्ड डे’ रहा। प्रदेश में 7 शहरों में तीव्र शीतल दिन (सीवियर कोल्ड डे) और 15 शहरों में शीतल दिन (कोल्ड डे) रहा। अगले 24 घंटों में भी प्रदेश में लगभग ऐसा ही हाल रहने की आशंका है। भोपाल का पारा कुछ और लुढक सकता है।
यहां रहा कोल्ड डे
बैतूल, जबलपुर, इंदौर, खंडवा, राजगढ़ उज्जैन और श्योपुर में ‘सीवियर कोल्ड डे’ रहा ताथा भोपाल, धार, खरगोन, रतलाम, शाजापुर, दमोह, खजुराहों, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया और मलाजखंड में ‘कोल्ड डे’ रहा। प्रदेश के 10 शहरों में न्यूनतम पारा पांच डिग्री से नीचे रहा। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2़ 4 बैतूल में रिकार्ड हुआ। यह सामान्य से 8 डिग्री कम है। भोपाल में शीतल दिन के साथ दिनभर शीतलहर का भी असर रहा। यहाँ सुबह घना कोहरा रहा और दृश्यता 50 मीटर तक रही। बाद में दिन में धूप भी खिली लेकिन सर्द हवाओं के कारण प्रभाव कम रहा। और दिन भर मौसम में गलन बनी रही। यहाँ अधिकतम तापमान कल के ही समान 18़ 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम कल के मुकाबले 4 डिग्री गिर कर 5़ 5 दर्ज हुआ। यह सामान्य से 5़ 2 डिग्री कम रहा।