कल कलेक्टर-कमिश्नर, आईजी और एसपी के साथ VC करेंगे सीएम, जिला वार कार्यों की करेंगे समीक्षा

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| नए साल में नए संकल्प के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) एक्शन में नजर आ रहे हैं| शनिवार को मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम ने साफ़ कर दिया कि जनता के काम में ढिलाई नहीं होनी चाहिए| मंत्री हो या प्रशासनिक अधिकारी सब जनता की सेवा के लिए ही हैं। अब सीएम सोमवार को संभागायुक्त, आई.जी., कलेक्टर्स, एस.पी. के साथ वी.सी (Video Conferencing) करेंगे| जिसमे वे कामकाज का फीडबैक लेंगे व कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे|

मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार 4 जनवरी को सुबह: 11 बजे से प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नव वर्ष-2021 में पहली बार संबोधित करेंगे। साथ ही जिला वार कार्यों की समीक्षा करेंगे। वी.सी. में मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में खनिजों के अवैध उत्खन्न की रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही अन्य अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News