न संबल बंद हुई न अंतिम संस्कार की राशि रुकी, झूठ परोस रहे शिवराज: कांग्रेस

Published on -

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार झूठ परोस कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं। कमलनाथ सरकार ने न तो संबल योजना बंद की है न ही अंतिम संस्कार की राशि बंद की है और न ही हाल ही में राजनैतिक आधार पर आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापे में कांग्रेस से जुड़े किसी व्यक्ति के यहाँ अवैधानिक कुछ भी मिला। छापे में जिस शख्स के यहां राशि मिली है, उस शख्स ने खुद स्वीकार किया है कि उसने यह राशि भाजपा के 15 साल के शासनकाल में कमाई है और वो भाजपा समर्थक है।

सलूजा ने कहा कि चौहान अपने पद और कद की गरिमा को झूठ परोसकर कमल नाथ सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। शिवराज अपनी हार को अभी तक पचा नहीं पा रहे उनकी छटपटाहट बताती है कि वे अपना संयम खो चुके हैं और झूठी बातों पर अनर्गल प्रलाप से जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News