कांग्रेस और बीजेपी ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप

MP Politics

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिये जाने के बाद कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है। कांग्रेस ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर लिखा है कि विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले भी व्हिप जारी कर सभी विधायकों को 16 मार्च से 13 अप्रेल तक भोपाल में उपस्थित रहने व सदन की कार्यवाही में मौजूद रहने को कहा था। एक बार फिर विधायकों को 20 मार्च को सदन में होने वाले फ्लोर टेस्ट में अनिवार्यत: उपस्थित रहने  और सरकार के पक्ष में मतदान करने के निर्देश दिये हैं। वहीं बीजेपी ने भी व्हिप जारी कर अपने विधायकों को सदन में मौजूद रहकर सरकार द्वारा लाये जा रहे विश्वास मत के विपक्ष में मतदान करने के निर्देश दिये हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को अपना फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार को शुक्रवार को बहुमत साबित करने के लिये कहा है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराया जाए। फ्लोर टेस्ट में विधायक हाथ उठाकर वोटिंग करेंगे। इसके साथ ही बेंगलुरु में ठहरे 16 विधायकों को लेकर कहा गया है कि उनपर विधानसभा में उपस्थित रहने का कोई दबाव नहीं है, ये उनकी इच्छा पर निर्भर करता है कि वे विधानसभा में उपस्थित रहना चाहते हैं या नहीं। साथ ही कर्नाटक और मध्यप्रदेश के डीजीपी को आदेश दिया गया है कि उन विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करने के निर्देश भी दिये हैं। इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष का फैसला पलट दिया है जिसमें उन्होने सत्र की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News