भोपाल। कांग्रेस ने जबलपुर के सिहोरा के खुडावल गांव में शहीद अश्विन काछी के अंतिम संस्कार के अवसर पर भाजपा पर थोथी राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहीद के सम्मान में कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ मंत्री गोविंद सिंह को कैबिनेट बैठक में भाग लेने के बजाय शहीद के ग्राम भेज दिया था, ताकि अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ हो सके।
मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्वयं शहीद को सम्मान देने के लिए 4:30 पर उनके गांव जाना था और वे ठीक 4:30 पर ही शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंच गए थे। इस पूरे मामले पर भाजपा पर स्तरीन राजनीति करने का आरोप संगीता ने लगाया है और उनका कहना है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी जिसे बाद में गांव वालों के आक्रोश के चलते बंद करना पड़ा। खुद ग्रामीणों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को डांट कर चुप कराया था। संगीता ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय देश हित में ऐसी घटनाएं ना हो इन पर अंकुश लगाने के लिए काम करें तो ज्यादा बेहतर होगा।