ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में कांग्रेस ने अपने विधायकों को दी क्लीनचिट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रेवांचल ट्रेन में सफर के दौरान महिला से छेड़खानी के मामलें में कांग्रेस के दोनों विधायकों को पार्टी ने क्लीन चिट दे दी है। महिला से छेड़छाड़ करने के आरोपों से घिरे विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सराफ़ को मप्र कांग्रेस कमेटी ने क्लीनचिट दी है। पीसीसी में हुई कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक में दोनों विधायकों के खिलाफ की गई शिकायत को झूठा मानते हुए यह क्लीनचिट दी है। जबकि इस मामलें में भोपाल में जीआरपी ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें….कांग्रेस के दो विधायकों पर गंभीर आरोप, चलती ट्रेन में नशे में किया महिला से दुर्व्यवहार

गौरतलब है कि कांग्रेस के सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और कोतमा के विधायक सुनील सराफ़ पर एक महिला ने सफर के दौरान बदतमीजी करने का आरोप लगाया था जिसके बाद महिला ने पति को फोन पर इस मामलें की जानकारी दी थी, महिला के पति ने घटना को लेकर रेल मंत्री से लेकर अधिकारियों तक को इस घटना के बारे में ट्वीट कर दिया था, जिसके बाद महिला की रिपोर्ट पर भोपाल में जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया था वही कांग्रेस ने भी इस मामलें में कांग्रेस ने अनुशासन समिति को जांच के लिए मामला सौंपा था, समिति ने कांग्रेस विधायकों को ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के आरोपों से बरी कर दिया है, इस मामलें में कमेटी का कहना है कि जो मामला जानकारी में आया है उससे यह लगता है कि शिकायत झूठी है विधायकों के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। हमारे विधायकों ने जो जवाब पीसीसी को दिया है उससे कांग्रेस कमेटी संतुष्ट है। मप्र कांग्रेस कमेटी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई का कोई प्रस्ताव नहीं हैं। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद ये मामला अब न्यायालय के अधीन है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur