भोपाल। लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग तेज हो गई है| कांग्रेस विधायक और मंत्रियों के बाद अब दिग्गज नेता विवेक तन्खा के बेटे वरुण तन्खा ने संगठन में बदलाव की मांग की है। वरुण ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह मांग पार्टी तक पहुंचाने की कोशिश की है। इसके अलावा वरुण ने हार का ठीकरा ईवीएम और नरेंद्र मोदी पर फोड़े जाने पर भी नसीहत दी है| इससे पहले कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह और मंत्री इमरती देवी भी कुछ इस तरह के सवाल उठा चुके हैं। हालाँकि खुलकर बोलने से नेता बच रहे हैं।
दरअसल, राज्यसभा सांसद और जबलपुर सीट से लोकसभा चुनाव हारे विवेक तन्खा के बेटे का ट्वीट ने सियासत में हलचल मचा दी है। कई नेताओं के बाद अब वरुण तन्खा ने भी कांग्रेस में गंभीर बदलाव की बात कही है। वरुण तन्खा ने ट्वीट कर लिखा है, “वर्तमान राजनीति में रहना है तो नेतृत्व में बदलाव किया जाना चाहिए। कांग्रेस में गंभीर बदलाव की ज़रूरत है। उन्होंने तो ये तक लिखा कि मोदी सरकार के बहुमत और ईवीएम पर सवाल ना उठाएं”।
असल में हार के बाद से ही पार्टी मे इस तरह की मांग जोरों पर है। इससे पहले दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह, कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी भी संगठन में बदलाव की बात कर चुके हैं । इनमें खास बात तो ये है कि मंत्री इमरती देवी और जीतू पटवारी ने प्रदेशाध्यक्ष के लिए सिंधिया के नाम को आगे बढ़ाया । हालांकि बाद में यह दोनों ही मंत्री अपने बयान से पलट गए। अंदरखाने दबी जुबान में संगठन में बदलाव की मांग की जा रही है जो अब सोशल मीडिया पर आ गई है। हार के बाद मचे इस घमासान में एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं|